किसान उन्नत तकनीक से खेती करें

0

धानुका एग्रीटेक के सभी उत्पाद फसलों के लिए सुरक्षित

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | धानुका एग्रीटेक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र सिहौल पलवल में एकीकृत कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धानुका एग्रीटेक के प्रेसिडेंट अजीत सिंह तोमर,हरियाणा बागवानी विभाग के पूर्व निदेशक डॉ.बी.एस.सहरावत, दीपक वर्मा, राजेश फोगाट, डॉ. भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, विश्वास वैभव, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार भी मौजूद थे। धानुका एग्रीटेक के प्रेसिडेंट अजीत सिंह तोमर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान उन्नत तकनीक से खेती करें। उन्होंने कहा कि यूरोप के देशों में किसान उन्नत तकनीक से खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे है। किसानों को पोली हाऊस लगाकर खेती करनी चाहिए। उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करने से पैदावार में 25 से 30 फीसदी तक बढोतरी होती है। उन्होंने कहा कि धानुका एग्रीटेक के सभी उत्पाद फसलों को सुरक्षित बनाने के लिए बनाए गए है। कीटनाशक, फफूंदनाशक, ग्रोथ प्रमोटर्स और खरपतवार नाशक के प्रयोग से फसलों के उत्पादन में बढोतरी हो रही है। डॉ.बी.एस.सहरावत ने किसानों को कृषि में फसल विविधीकरण का योगदान को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। किसान ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशकों का छिडक़ाव कर रहे है। जिससे मजह कुछ ही मिनटों में छिडक़ाव का काम पूरा हो जाता है और किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होती है। सरकार ने देश में ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। ड्रोन खरीदने पर सरकार किसानों को सब्सिडी के साथ-साथ ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण भी दे रही है। डॉ. मनोज कुमार ने किसानों को गेहूं,सरसों में खरपतवार प्रबंधन और बागवानी फसलों के बारे में जागरूक किया। डॉ. विश्वास वैभव ने गेहूं, सरसों व बागवानी फसलों में कीट नाशीजीव प्रबंधन एवं उनके नियंत्रण के उपाय के बारे में जानकारी दी। डॉ.वीरेंद्र ने रोग प्रबंधन और उनके नियंत्रण के उपाय बताए। प्रोग्रेसिव फार्मर बिजेंद्र दलाल,दिनेश कुमार,रणबीर सिंह,ओमबीर,जयपाल ने कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने तथा लाभ अर्जित करने के बारे में किसानों को मोटिवेट किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *