कालेज में माली के पद पर रहे कर्मचारियेां ने जब पीएफ की मांग की तो नौकरी से निकाला,पीडितों ने एसडीएम को दी शिकायत

0

city24news@ऋषि भारद्वाज

होडल : हसनपुर स्थित मां ओमबती कालेज में कार्यरत कर्मचारियों ने जब कालेज के चेयरमैन से पीएफ काटे जाने की मांग की तो कालेज द्वारा उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया गया। पीडित कर्मचारियों ने मामले की शिकायत एसडीएम रणवीर सिंह के अलावा जिला उपायुक्त,मुख्यमंत्री हरियाणा, मानव अधिकार आयोग, रोजगार एवं श्रम मंत्रालय तथा अन्य अधिकारियों को दी है। कर्मचारी यादराम,लक्ष्मण,हरीचन्द,नाहरसिंह व शंकरलाल ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया कि वह सभी पिछले 17 वर्षों से हसनपुर स्थित मां ओमवती डिग्री कालेज में माली के पद पर कार्यरत थे। नौकरी के दौरान कालेज द्वारा उनका पीएफ भी नहीं काटा गया। जब उन्होंने कालेज चेयरमैन से पीएफ नहीं काटे जाने के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्हें यह कहकर नौकरी से निकाल दिया गया कि भागो यहां से।  उन्होंने बताया कि कालेज द्वारा तनख्वाह के तौर पर उन्हें 84 सौ रुपए दिए जाते थे, लेकिन डरा धमकाकर कागजों पर  हस्ताक्षर साढे पंद्रह हजार रुपए पर कराए जाते थे।  उन्होंने बताया कि कालेज में तैनात एकाउंटेंट द्वारा तनख्वाह देने से पहले सेल्फ चैक ले लिया जाता था और बाद में उसे बैंक से कैश करा लेते थे। उन्होंने जब कालेज चेयरमैन से  मिलना चाहा तो मिलने इंकार कर दिया। यादराम ने बताया कि  सन 2022 में कालेज में एमडीयू की परीक्षा के दोरान उसकी डयूटी लगी थी, जिसके यूनिवर्षिटि द्वारा लगभग 87 सौ रुपए भेजे गए थे, लेकिन कालेज द्वारा उक्त राशी को भी नहीं दिया गया है। इस बारे मेंं वह जब कालेज में पहुंचे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। सभी कर्मचारियों ने अब मामले की शिकायत अधिकारियों को दी है और पिछले पीएफ देने तथा दोवारा से नौकरी पर लगाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *