केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी कैंप थाना पुलिस

0

पलवल में वकील को हनीट्रैप में फंसा मांगे 20 लाख रुपये,युवती ने बेसुध कर बनाई अश्लील वीडियो।

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल  | हरियाणा के पलवल में वकालत करने वाले वकील को दो युवतियों ने हनीट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म के केस में फंसने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की है। आरोप है कि युवतियों ने मुकदमे में कागजातों पर हस्ताक्षर करने के बहाने वकील को अपने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया। बेहोशी की हालत में वकील के साथ अश्लील वीडियो तैयार की। कैंप थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के मुताबिक एक वकील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह पलवल कोर्ट में वकालत करता है। वह 5 साल से सोनिया नाम की एक युवती का केस कोर्ट में लड़ रहा है। सोनिया के साथ मोनिका नाम की युवती भी उसके पास आती थी। 26 दिसंबर को मोनिका उसे रास्ते में मिली और कहा कि उसकी सहेली किरण अपने पति के खिलाफ केस डालना चाहती है। 28 दिसंबर को मोनिका अपनी सहेली किरण को लेकर जिला कोर्ट में वकील के चेंबर में आई। तो किरण ने कहा कि उसे अपने पति के खिलाफ खर्च का केस डालना है। आप पेपर तैयार कर लो और जिस दिन पेपर पर हस्ताक्षर कराओ में उस दिन फीस लेकर आ जाऊंगी। वकील के अनुसार 30 दिसंबर को मोनिका व किरण ने उससे फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उनके पास कोर्ट आने का कोई साधन नहीं है। आप कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मोनिका के घर आ जाओ। वहीं फीस भी दे दूंगी। वकील कागजात तैयार कर मोनिका के घर पहुंच गया। मौके पर उसे कारण भी मौजूद मिली। उसने मुकदमे के कागजात में वकालतनामा पर किरण के हस्ताक्षर कराए। वकील के अनुसार इसके बाद किरण ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। इसे पीते ही वह अर्धचेत अवस्था में हो गया। कुछ देर बाद उसे जब होश आया। तो उसने देखा कि वह किरण के साथ नग्न अवस्था में है। किरण ने कहा कि मैंने तुम्हारी वीडियो बना ली है। यदि 20 लाख रुपए नहीं दिए। तो दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देंगे। उसने उसकी जेब से 15 हजार रुपये भी निकाल लिए। किरण वकील पर 20 लाख रुपए देने का दवाब बनाने लगी। वकील ने बताया कि मोनिका ने उसके पास फोन कर कहा कि उसने किरण को 2 लाख रुपये में सहमत कर लिया है। किरण को 2 लाख दे दो। वह तुम्हें मुकदमे में नहीं फसाएगी और रिकॉर्डिंग को भी डिलीट कर देगी। कैंप थाना पुलिस ने वकील की शिकायत पर आरोपी किरण व मोनिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी युवतियां फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *