करोडों रुपए के आईफोन मोबाइल गबन मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

0
  • सीआईए होडल को मिली कामयाबी
  • इस मामले में पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों से एक करोड रुपए से अधिक की कीमत के 132 मोबाइल बरामद कर चुकी

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी को लेकर  सीआईए होडल प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने आईफोन कंपनी के करोड़ों रुपए की कीमत के मोबाइल फोन का गबन मामले में रिमांड अवधि पर चल रहे चौथे आरोपी से करीब 8 लाख रुपए कीमत के 10 मोबाइल फोन एवं ₹4लाख नगद बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा अब तक कुल 142 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि राकेश पुत्र चन्द्रभान चाहर निवासी नोरंगापुरा थाना हमीरवास जिला चूरू (राजस्थान) की शिकायत पर कम्पनी की गाडी न0 NL-01-AE-0555 के दो चालक द्वारा गाडी मे कंपनी के करोड़ों रुपए की कीमत के 400 मोबाइल फोन मारका  I-PHONE के गबन  मामले को लेकर  हेड कांस्टेबल रिन्कु के नेतृत्व मे गठित की गई टीम ने कार्यवाही  करते हुए गाडी नम्बरः-NL-01-AE-0555 को माल सहित बरामद किया एवं दोनों आरोपियों को अंधोप मोड गाँव सौंध से दो-दो मौबाईल फोन सहित काबु किया था । आरोपियों को पेश अदालत कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड  के दौरान पुलिस ने  आरोपी से 47 व दूसरे से 49 कुल 96 मोबाइल बरामद किए। उन्होंने बताया की  दिनांक 30 नवंबर 2023 को वारदात में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने  आरोपी को 6 दिन के रिमांड पर लेकर आरोपी से कुल 10 मोबाइल एवं मोबाइल बेचकर कमाए ₹4लाख रुपए बरामद किए। आरोपी  अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है। इस वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *