“करियर काउंसलिंग संगोष्ठी “मैनेजमेंट इनसाइट्स” में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिया भाग”
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | आज डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए, बी.बी.ए.- कैम, बी.कॉम. व बी.ए.- तृतीय वर्ष के लगभग एक सौ बीस विद्यार्थियों ने एजुकेशन एक्स्प्रेस द्वारा करियर काउंसलिंग के लिए आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी “मैनेजमेंट इनसाइट्स” में भाग लिया।
यह संगोष्ठी “होटल वाइब बाय द ललित”, फ़रीदाबाद में आयोजित की गई थी। इस संगोष्ठी में दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंगलौर और पूरे एनसीआर से लगभग तीस इंस्टीट्यूट्स, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ने भाग लिया।
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्नातक के बाद सही कोर्स का चयन करने के लिए मागर्दर्शन करना था। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों को उपलब्ध करियर व कोर्सेज के बारे में बताया गया। मैनेजमेंट की दृष्टि से करियर काउंसलिंग व्यक्तिगत और पेशेवर विकास को समर्थन प्रदान कर सकती है।महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के मार्गदर्शन में इस संगोष्ठी में सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों के साथ डॉ निशा सिंह ,ज्योति मल्होत्रा,आरती कुमारी व नेत्रपाल उपस्थित रहें।