कमर्शियल विज्ञापन सरकारी प्रॉपर्टी गंदा करने वालों पर नगर परिषद का चला डंडा

0

अब होर्डिंग लगे तो होगी एफआईआर

city24news@संजय राघव
सोहना | कस्बे  में अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर, फ्लेक्स या कॉमर्शियल विज्ञापन लिखवाकर सरकारी प्रॉपर्टी को गंदा करने वालों पर अब नगर परिषद ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। नगर परिषद अब अवैध होल्डिंग लगने वाले लोगों के खिलाफ फिर करेगी वही परिषद ने  सोहना में 31 प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है जिनके टेंडर को जल्द ही परिषद द्वारा छोड़ा जाएगा इस मामले को लेकर सोहना नगर परिषद ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है जिसके चलते भारी तादाद में सोहना से गुड़गांव को जाने वाले नेशनल हाईवे के समीप लगे होर्डिंगों व प्राइवेट प्रोपर्टी पर लगे अवैध फ्लेक्स व होर्डिंग को हटाया गया। विभाग द्वारा शहर से अवैध विज्ञापन के बैनर, बोर्ड, हटाने की कार्यवाही लगातार चल रही है। सोना नगर परिषद के आसपास लगता सड़कों के पास होल्डिंग माफिया ने अवैध तरीके से होर्डिग लगाए हुए थे जिससे सोहना नगर परिषद को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा था

परिषद के इओ संदीप मालिक ने  बताया कि  अवैध विज्ञापन को हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं।  जिसमें अवैध रूप से पोल पर लगे छोटे बोर्ड तथा किसी प्राइवेट छत पर लगे हुए बैनर को भी हटाने की कार्यवाही चल रही है। किसी प्राइवेट छत पर स्ट्रक्चर बनाते हुए किसी अन्य कंपनी या संस्था का बैनर लगाकर विज्ञापन किया जाता है, वह अवैध है। जिसको नियम अनुसरण हटाने की कार्यवाही चल रही है। नगर  परिषद द्वारा बिना परमिशन के लगे हुए अवैध विज्ञापन को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिससे  कस्बे की सुंदरता को बरकरार रखा जा सकें। सुदृढ़ता से अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा  कस्बेकी सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी प्रॉपर्टी को कॉमर्शियल विज्ञापन के लिए गंदा करने वाले व नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआइआर की कार्रवाई भी की जाएगी।

बाइट संदीप मालिक इओ परिषद सोहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *