कनीना में तीन एकड भूमी पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

-जिला योजनाकार विभाग की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जिला नगर योजनाकार विभाग की की टीम ने बृहस्पतिवार को शहरी क्षेत्र कनीना में़ कनीना से सिहोर रोड पर करीब 3 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में बुनियाद भरी हुई 10 डीपीसी दो चारदीवारी तथा ण्क अवैध निर्माण सहित रोड नेटवर्क उखाडे गए। विभाग की टीम ने पूरी तोडफोड कार्यवाही डयूटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र कुमार, सहायक नगर योजनाकार नारनौल की अगुवाई में रवि कुमार, विकास कुमार,योगेन्द्र कुमार,जितेन्द्र कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में की। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से काटे जा रहे प्लाट धारकों में भय उत्पन्न हो गया। जिला योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने आमजन से नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लें। बिना अनुमति के किया गया किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध माना जाएगा जिसे किसी भी समय नेस्तनाबूद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निदेशक नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ की ओर से लाइसेंस अनुमति लेने उपरान्त ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करे अन्यथा चूककर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने आमजन से कहा कि अवैध कॉलोनी में कोई भी प्लाट प्रॉपर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने के लिए जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से किसी भी कार्यदिवस में जानकारी ली जा सकती है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि जिले के विभिन्न स्ािानों पर पनप रही अवैध कॉलोनियों पर तोडफोड कार्रवाई की जाएगी।
कनीना-जेसीबी मशीन से अवैध कॉलोनी की बुनियाद ध्वस्त करते जिला योजनाकार विभाग की टीम।