कनीना मंडी में 10354 गेट पास के मुकाबले हुई 3-20 क्विंटल बाजरे की आवक
-23 सितंबर से प्राइवेट एजेंटों द्वारा नयी मंडी चेलावास में की जा रही है खरीद
-सरकारी शेड्यूल के मुताबिक 15 नवंबर तक हो सकती है बाजरे की खरीद-मार्केट कमेटी सचिव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी अनाज मंडी में चेलावास में बीती 23 सितंबर से शुरू हुई बाजरे की खरीद लगातार जारी है। मंगलवार को 185 गेट पास के मुकाबले 5903 क्विंटल सहित अब तक 10354 गेटपास के माध्यम से 3-20 लाख क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है। सरकार की हिदायत अनुसार किसान अब किसान अपने पंजीकृत मोबाइल फोन से क्यूआर कोड के जरिए स्वयं गेट पास जनरेट कर मंडी पहुंच रहे हैं। बाजरे की बंपर पैदावार के चलते मार्केट एवं कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को 43 गेट पास के मुकाबले 1182 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। इसी प्रकार 25 सितंबर को 416 गेटपास के माध्यम से 11099 क्विंटल, 26 को 181 गेट पास से 4679 क्विंटल बाजरा, 27 को 24 गेट पास से 573 क्विंटल बाजरा, 29 को 7 गेट पास व 157 क्विंटल बाजरा, 30 को 3 गेट पास 84 क्विंटल बाजरा खरीदा गया। एक अक्टूबर को 4 गेटपास से 118 क्विंटल बाजरा, दो को 1 गेटपास से 23 क्विंटल, तीन को 23 गेटपास से 590 क्विंटल, चार को 76 गेटपास से 1978 क्विंटल, छह को 44 गेटपास से 1114 क्विंटल, सात को 126 गेटपास से 3397 क्विंटल, आठ को 202 गेट पास से 5312 क्विंटल, नो को 227 गेट पास से 5968 क्विंटल, दस को 387 गेट पास से 10948 क्विंटल, 11 को 410 गेट पास से 12164 क्विंटल, 13 को 380 गेट पास से 11647 क्विंटल, 14 को 489 गेट पास से 15713 क्विंटल, 15 को 337 गेट पास से 9945 क्विंटल, 16 को 405 गेट पास से 13565 क्विंटल, 17 को 320 गेट पास से 10407 क्विंटल, 18 को 637 गेट पास से 21408 क्विंटल, 21 को 103 गेट पास से 3442 क्विंटल, 22 को 760 गेट पास से 26942 क्विंटल, 23 को 344 गेटपास से 11224 क्विंटल, 24 को 360 गेट पास से 11798 क्विंटल, 25 को 326 गेट पास से 9412 क्विंटल, 27 को 500 गेट पास से 14766 क्विंटल, 28 को 633 गेट पास से 18387 क्विंटल, 29 को 708 गेट पास से 22648 क्विंटल, 30 को 953 गेट पास से 29474 क्विंटल, 31 को 740 गेट पास से 24206 क्विंटल तथा 3 नवंबर को 185 गेट पास से 5903 क्विंटल बाजरे की प्राईवेट खरीद की गई है। बाजरे की खरीद 15 नवंबर तक जारी रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर जिन किसानों द्वारा फसल खराबे की जानकारी अपलोड की गई थी उससे कहीं अधिक बाजरे की आवक हो चुकी है। सरकार की ओर से 575 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भावांतर भरपाई देने की घोषणा की गई है। मार्केट कमेटी के सचिव अजीत सिंह ने बताया कि सितंबर माह से शुरू हुई बाजरे की खरीद 15 नवंबर तक जारी रहने की संभावना है। किसान बाजरे के वाहन मंडी में लेकर पहुंच रहे हैं। जहां प्राइवेट एजेंट्स की ओर से 1800 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी की ओर से दो धर्म कांटे संचालित किए गए हैं। किसानों के लिए बिजली व पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।
कनीना-कनीना की नयी अनाज मंडी चेलावास में चल रही बाजरे की खरीद का दृष्य।
