कनीना नपा के दो मनोनीत पार्षदों को चेयरपर्सन ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

0

City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | कनीना नपा के दो मनोनीत पार्षदों सवाई सिंह व नीलम देवी को नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नगरपालिका के चुने हुए पार्षद व प्रबुधजन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नगर के विकास को लेकर सभी पार्षद एकजुट होकर कार्य करें। नपा क्षेत्र में विभिन्न कार्य योजनाएं क्रियान्वित हैं। जिनका प्राथमिकता के आधार पर समापन होने से आमजन को सुविधा होगी। समारोह में पंहुचे भाजपा के जिला प्रधान यतेंद्र राव कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित को ध्यान में रखकर जन कल्याणकारी कर रही है। मनोनीत पार्षद नगरवासियों के लिए जनहित के कार्य करें ओर सरकार की याजनाओं को आगे बढाएं। इस मौके पर नपा सचिव कपिल कुमार, लेखाकार मनोज कुमार, एमई दिनेश कुमार, पूर्व जिला प्रधान राकेश शर्मा, जसवंत बबलू, नपा के पूर्व चेयरमैन व पार्ष राजेंद्र लोढा, नितेष गुप्ता, राजकुमार, ओमप्रकाश लिसानिया, पूर्व चेयरमैन राजकुमार कनीनवाल, कंवर सैन वशिष्ठ, विजयपाल यादव सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
कनीना-नपा के मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाती चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *