कनीना क्षेत्र में लगातार सप्ताहरभर से सता रही हाडकंपा देने वाली सर्दी
city24news@ सुनील दीक्षित
कनीना क्षेत्र में पिछले सप्ताहभर से हडकपां देने वाली सर्दी सता रही है। शुरूआती दौर में जहां सघन धुंध व कोहरा छाया रहा वहीं अब शीत लहर के साथ ठिठुरन बढ रही है। पिछले दो दिन से सूर्य नहीं निकल सका है। गहरी सर्दी के चलते किसानों का पीला सोना समझी जाने वाली फसल सरसों तथा गेहूं की फसल को भले ही फायदा हुआ है लेकिन सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं। कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आसमान में बादलवाई होने से मंगलवार को सूर्य दिनभर दिखाई नहीं दिया। धुंध के कारण सडक़ तथा रेल यातायात भी प्रभावित रहा। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण गर्म कपडों में लिपटे रहे उनका रूझान गर्म खाद्य पदार्थों की ओर से रूझान रहा। ठंड के चलते बाजारों में भी वीरानी छाई रही। कृषि विभाग के एडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण घरों में दुबके रहें तथा बहुत अधिक अधिक जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें। गर्म कपडों में लिपटकर रहें।