कक्षा एक से तीन के लिए शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी तक बढ़ाया
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला में कक्षा 4 व 5वीं के विद्यार्थियों के लिए भी 20 जनवरी तक किया अवकाश
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालय शीतकालीन अवकाश के उपरांत 16 जनवरी, 2024 से कक्षा 4 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पुन: खोले जाने बारे विभागीय आदेश जारी हुए है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा इस आशय एक परिपत्र में कहा गया कि कक्षा एक से तीन के लिए शीतकालीन अवकाश को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला नूंह के अधीन सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा 4 व 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए है कि सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी से पहले की भांति विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सभी विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि वे जिला में निदेशालय द्वारा 15 जनवरी के पत्र में जारी हिदायतों की भी दृढ़ता से पालना करवाना सुनिश्चित करें।