“ऑपरेशन सिंदूर” सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत नीति व नेतृत्व का प्रतीक

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद ज़िला कार्यालय अटल कमल पर फ़रीदाबाद लोकसभा की बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” भारतीय सेना के शौर्य, साहस और समर्पण का एक ऐतिहासिक उदाहरण है। यह ऑपरेशन न केवल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा संदेश है, बल्कि हमारी माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा का संकल्प भी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नीति और नेतृत्व के कारण आज भारत आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। “हमारी सेनाएं अपने नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती हैं । सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट किया और सैन्य ठिकानों को तबाह किया, वह अपने आप में भारतीय सेना के पराक्रम की अद्भुत मिसाल है।”
कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर घोषणा की कि सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने हेतु आगामी 15 मई को फ़रीदाबाद लोकसभा में शाम 4.30 बजे बीके चौक से एनआईटी 4/5 के चौक तक “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा देशवासियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करेगी और आम जनमानस को यह संदेश देगी कि हमारा राष्ट्र अपने हर नागरिक के सम्मान और सुरक्षा के लिए सतर्क है। इस तिरंगा यात्रा में फ़रीदाबाद लोकसभा के सर्व समाज, धर्म व पंथ के लोग, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, पार्षद गण, जन प्रतिनिधि और सभी देश प्रेमी लोग उपस्थित रहेंगे और उन्होंने कहा कि 15 मई को होने वाली तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी ।
फ़रीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा, “सेना के पराक्रम पर गर्व है ।” ऑपरेशन सिंदूर हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया को दिखाया कि भारत की ताकत क्या है। भारतीय सेना ने पहलगाम का बदला ले लिया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से सेना के पराक्रम का सम्मान किया जाएगा ।