ऑपरेशन आक्रमण के तहत एवीटी ने 2 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 भगौड़ाओं व एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

0

हथीन/रोबिन माथुर :

हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज दीपक गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-6 चलाया गया है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक डा० अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए हथीन एवीटी स्टाफ की गठित की गई अलग-अलग टीमों ने विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 4 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। जिनमें एक वांछित आरोपी राजस्थान पुलिस का दो हजार रुपए का इनामी बदमाश भी शामिल है।उन्होंने बताया कि हथीन एवीटी स्टाफ की द्वारा गठित की अलग-अलग टीमों में से एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस के दो हजार रुपए के इनामी बदमाश सूबे उर्फ सूबेदीन निवासी रूपडाका को रूपडाका गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं दूसरी टीम ने एक भगौड़ा आरोपी हनीफ उर्फ मिर्चा निवासी सापनकी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हथीन थाना में वर्ष 2019 में मुकदमा नंबर 33 अंडर सेक्शन 279 , 304 ए आईपीसी के तहत दर्ज है, जिसमें आरोपी को भगौड़ा घोषित किया हुआ था।  दीपक गुलिया ने बताया कि इनके अतिरिक्त स्टाफ की एक अन्य टीम ने वर्ष 2018 में हथीन थाना में दर्ज मुकदमा नंबर 401 अंडर सेक्शन 68 (1) 14 एक्साइज एक्ट में भगौड़ा आरोपी संजय निवासी मिंडकौला को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि स्टाफ द्वारा गठित की गई एक और टीम ने एक अवैध शराब तस्कर पवन निवासी भिडूकी को ई – रिक्शा में 14 पेटी देसी शराब मार्का मस्ताना ले जाते हुए होडल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब की पेटियां व ई – रिक्शा पुलिस कब्जा में लेकर संबंधित थाना होडल में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *