एसपी डॉ अंशु सिंगला के निर्देश पर पुलिस की अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
पुलिस ने दो दर्जन मामलों में लाखों रुपए की अवैध शराब सहित 23 आरोपी लिए गिरफ्तार
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | होडल अपराध शाखा पुलिस प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसको लेकर उनकी टीम में तैनात एसआई हनीश खान ने होडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उजीना ड्रेन पर नेशनल हाईवे 19 पर नाकाबंदी कर एक पिकअप गाड़ी न HR-73 B-2010 से अवैध शराब की 217 पेटी मारका मस्ताना पकड़ी है इतना ही नही इस अवैध शराब को गाड़ी में भरकर यू पी लेकर जा रहे दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया की पकड़े गए युवक शराब का कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सके। अपराध शाखा पुलिस प्रभारी ने बताया की इस मामले में शराब के ठेकेदार की भी मिलीभगत की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए दोनो शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा । वहीं दूसरे मामले में थाना हसनपुर में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ की टीम ने नजदीक ठेका शराब जटोली मोड से अवैध शराब की एक पेटी देसी मस्ताना सहित एक आरोपी को काबू कियाऔर इसी नशा अभियान को लेकर थाना होडल पुलिस ने भी अवैध शराब तस्कर से 96 पव्वा पकड़े हैं। यह पव्वे एसआई धर्मपाल की टीम ने गढ़ी मोड़ होडल से एक आरोपी को काबू करके पकड़े हैं ।