एसपी अंशु सिंगला के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर अंकुश

0
  • एसपी डॉ अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने वर्ष 2023 में तीन दर्जन अति वांछित एवं इनामी बदमाश सहित सैकड़ो पीओ और बेल जम्परों पर कसा शिकंजा
  • जिला पलवल पुलिस ने साल 2023 में गिरफ्तार किए 36 इनामी एवं अति वांछित अपराधी साथ ही 74 पीओ और 85 बेल जम्परों पर कसी नकेल

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला  पुलिस ने वर्ष 2023 में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाकर कार्रवाई की है। पलवल पुलिस ने 2023 में हत्या, हत्या प्रयास, डकैती और लूट आदि संगीन मामलों में शामिल एक हजार से लेकर 10 हजार के 36 वाछित इनामी अपराधियो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 74 उदघोषित अपराधियो (पीओ) और 85 बेल जंपर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला,आईपीएस ने कहा कि जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम टीमों एवं थाना टीमों ने इनामी एवं अति वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सफलतम प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप पलवल पुलिस ने 36 इनामी वांछित अपराधियो को एक वर्ष में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पीओ और बेल जंपर की गिरफ्तारी को लेकर समय समय पर स्पेशल अभियान भी चलाए गए।  पुलिस ने 74 उदघोषित अपराधियो (पीओ) और 85 बेल जंपर को गिरफ्तार कर फिर से जेल पहुंचाया है।  पुलिस अधीक्षक महोदया ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को अनैतिक गतिविधि या अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 01275-298065 व 112 पर सूचित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *