एसडी विद्यालय खेड़ी तलवाना में विशाल स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

0

विद्यार्थियों की पढाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी किया जा रहा निर्वहन

city24news@सुनील दीक्षित

कनीना| एसडी विद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं बल्कि आमजन के लिए समय-समय पर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करता है। इसी कड़ी में एसडी शिक्षा समिति ककराला की ओर से आगामी 24 दिसम्बर रविवार को नि:शुल्क विशाल स्वास्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना के प्रांगण में सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस स्वास्थ जांच शिविर की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि आयोजित किए जा रहे स्वास्थ जांच शिविर में हृद्यरोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक वत्स, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.अनुभूति यादव,हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ.कुलदीप यादव,ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.विक्रांत डागर,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनंत दूबे व डॉ.प्रेम वर्धन की टीमें मरीजों की जांच कर दवा वितरित करेगीं। शिविर के दौरान बीपी,शुगर, ईसीजी व बीएमपी की जांच भी नि:शुल्क की जायेगी तथा परामर्श दिया जाएगा। मरीजों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं जबकि ऑफ लाईन पंजीकरण 22 दिसम्बर को विद्यालय कैंपस में किए जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *