एवीटी ने 5 हजार रुपए के इनामी वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ महिला थाना में दर्ज है पोक्सो एक्ट का केस दर्ज
city24news@रोबिन माथुर
हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच हजार रुपए के उद्घोषित वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज पीएसआई दीपक गुलिया के ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक के नेतृत्व वाली टीम बराए क्राइम गस्त पड़ताल हुंचपुरी-महलूका रोड पर महलूका गांव में मौजूद थी। इसी बीच उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि वारिस निवासी महलूका के खिलाफ महिला थाना में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। जोकि इस समय महलूका से हुंचपुरी की तरफ आ रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्टाफ की टीम ने अविलंब बताए गए स्थान पर जाकर रेड की तो उक्त युवक पुलिस पार्टी को देख खेतों की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने दौड़कर काबू किया और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वारिस निवासी महलूका बताया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू कर जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में महिला थाना पलवल में मुकदमा नंबर 55 अंडर सेक्शन 323, 342, 376-डी, 506, 120 बी आईपीसी व 6 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है। जोकि उदघोषित अपराधी है तथा इसकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ है।इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ हथीन थाना में भी एक मुकदमा नंबर 33/23 अंडर सेक्शन 411, 379 आईपीसी के तहत दर्ज है। उक्त मुकदमा में भी आरोपी फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हथीन थाना में अदालत के आदेश की अवेलहना करने के जुर्म में 174 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे पेश अदालत किया जाएगा।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पीएसआई दीपक गुलिया को हथीन एवीटी का चार्ज संभाले हुए अभी मात्र 17 दिन ही हुए हैं। इसी बीच उनके नेतृत्व वाली टीम ने 3 इनामी बदमाश सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।