एवीटी ने 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
हथीन/रोबिन माथुर :
हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने राजस्थान पुलिस के वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल मुनफेद टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल उटावड मोड पर मौजूद था कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि रूपडाका निवासी समीखां उर्फ सुबेदीन राजस्थान पुलिस का वांछित एवं इनामी बदमाश है। जोकि इस समय रूपडाका गांव में सरकारी स्कूल के पास खडा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल मुनफेद ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की तो पुलिस पार्टी को देख एक युवक अपने मकान की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। उसे भागता देख स्टाफ के जवानों ने दौड़कर काबू किया। उक्त युवक को काबू कर जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता समीखां उर्फ सुबेदीन निवासी बताया। आरोपी को काबू कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि राजस्थान के थाना शेखपुर अहीर जिला अलवर में मुकदमा दर्ज है और वह पीओ चल रहा है तथा राजस्थान पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। एवीटी इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित थाना उटावड में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही राजस्थान पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी समीखां उर्फ सूबेदीन को राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा।