एमएलए डागर ने दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

0

city24news@रोबिन माथुर

हथीन‌ |  विधायक प्रवीण डागर द्वारा गांव मडंकौला व चिल्ली में हरियाणा विपणन बोर्ड की लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत बनने वाले दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे द्वारा गांव मडंकौला में मडंकौला से हसनपुर लगभग 2.5 किलोमीटर गांव चिल्ली में गांव चिल्ली से धीरनकी तक लगभग 2 किलोमीटर जिन पर लागत 1 करोड 22 लाख व चिल्ली से धीरनकी पर लागत 1 करोड 3 लाख रुपए आएगा के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इन चार वर्षों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करायें जा रहे हैं। हथीन में 28 नई सड़कों का निर्माण कराया गया है। गांव से गांव को जंगल के रास्तों से जोड़ा जा रहा है जिससे मेरे क्षेत्र के किसानों का अपनी फसल लाने ले जाने में लाभ मिलेगा। गांव चिल्ली में सरपंच जकारिया द्वारा गांव की कुछ अन्य मांगों को विधायक प्रवीण डागर के समक्ष रखा जिनको भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया गया। गांव चिल्ली में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी ईसाक पचांनका व लखनाका के पूर्व सरपंच जाकिर  ने हथीन क्षेत्र के मेव बाहुल्य गांवों में सिंचाई के पानी की व्यवस्था के लिए लडमाकी माईनर के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मेव बाहुल्य गांवों के प्रतिनिधि मंडल को मिलाने का आग्रह विधायक प्रवीण डागर के समक्ष रखा, जिस पर विधायक हथीन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से समय निश्चित कर प्रतिनिधि मंडल को मिलाने का आश्वासन दिया और सिंचाई के पानी की व्यवस्था कराने के लिए आश्वस्त किया। विधायक हथीन ने लोगों को आश्वस्त किया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किए गए हैं और इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर  गांव चिल्ली में हाजी ईसाक पचांनका, इक़बाल ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि, जाकिर पूर्व सरपंच लखनाका, ताहिर सरपंच, वसीम उटावड़, दीनू धीरनकी, जकारिया सरपंच चिल्ली, अख्तर सरपंच धीरनकी, मूसा पूर्व सरपंच धीरनकी, मौहम्मद ईरफान पूर्व सरपंच कुकरचाटी,  गांव मंडकौला में देवी पूर्व सरपंच, सविता सरपंच, राजू शर्मा सरपंच हसनपुर, नरेन्द्र डागर, धर्म मेम्बर, छिददा मेम्बर, हरकिशन, जग्गी, जीवनलाल, नरेश डागर, रोहतास जेई मार्केटिंग बोर्ड व मौजिजान व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *