एफसीसी की बैठक में प्राथमिकता से किए जाने वाले विकास कार्यों को दी मंजूरी
-कनीना नगर में 700 ओर लाईटों की होगी खरीद
-गंदे पानी निकासी का होगा स्थायी समाधान, भवन व सड़कों की होगी रिपेयर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका क्षेत्र में शीघ्र ही 700 लाइटें लगायी जाएगीं। लाइटें लगने के बाद सभी वार्ड एवं मुख्य मार्ग जगमग होगें। सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में आयोजित एफसीसी की बैठक में लाइट लगाने सहित अन्य विकास कार्य करवाने के लिए बजट एवं कार्य को मंजूरी प्रदान की गई।
सोमवार को आयोजित बैठक में नपा चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढा, वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, सचिव कपिल कुमार, एमई दिनेश कुमार सहित दो सदस्यों उषा देवी तथा नितेष कुमार शामिल थे। जिन्होंने विकास कार्यों पर काफी मंथन करने के बाद नपा कार्यालय एवं हरपथ एप के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर सडकों की रिपेयर, 700 नयी लाइट खरीदने, साइन बोर्ड को दुरुस्त करवाने, नपा के तीन पार्कों गणेश, कान्हा व सुजान सिंह के रखरखाव के लिए टेंडर लगाने, एसटीपी तक पानी निकासी के लिए पाइप लाइन को आगे तक बढ़ाने तथा कॉलर वाले जोहड के पानी को निकालने के लिए मोटर लगाने जैसे कार्यों को मंजूरी दी गई। नपा चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि नपा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर किये जाने वाले कार्य पर बीते समय नगर पार्षदों से भी राय ली गई थी। जिन्होंने अपने-अपने वार्ड में होने वाले कार्यों को सदन में रखा था। उन्होंने बताया कि कनीना में गंदे पानी की निकासी का सबसे अहम पहलू था जिस पर नपा प्रशासन की ओर से शीघ्रता से कार्य शुरू किया गया था। उनका मानना है कि नगर वासियों को इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। कनीना में 700 और लाइट लगने के बाद रातें ओर अधिक जगमग होगीं। कॉलर वाली जोहड के बाद होली वाले जोहड की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जोहड के पानी को एसटीपी में डाला जाएगा। जिसके लिए स्थाई प्रयास किये जा रहे हैं। नपा सचिव कपिल कुमार व एमई दिनेश कुमार ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद कनीना की फिजां बदली हुई नजर आएगी।
कनीना-एफसीसी की बैठक में उपस्थित चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन, सचिव, एमई व अन्य।
