एनीमिया की जांच व रोकथाम को हिलालपुर में लगा स्वास्थ्य शिविर 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के सहयोग से एनीमिया की जांच एवं रोकथाम के उपाय के लिए बुधवार को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नूंह के हिलालपुर गांव में किया गया। इस शिविर में कुशल चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा एनीमिया के लक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जैसे की कमजोरी और थकान, त्वचा का रंग सफेद या पीला होना, त्वचा में रूखापन और आसानी से नील पड़ना,अनियमित दिल की धड़कन और सांस लेने में कठिनाई जीभ में छाले होना, चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना हाथ और पैर ठंडे होना, सिर दर्द आदि हो सकता है। वहीं इस शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 126 लोगों की एनीमिया रक्त परीक्षण, बीपी और ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर की जाच की गई, साथ ही लोगों के बीच पोषण पूरक, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां वितरित की गई। इस कैम्प का जिला स्वास्थ्य प्रशासन का प्रतिनिधित्व डॉ. कपिल एसएमओ, सीएचसी नूंह ने किया। शिविर में गतिविधियों का समन्वय बीएसजीएसएस के जे.एन.राय परियोजना निदेशक, अनूप कुमार, निदेशक – संचालन एवं कुशल चिकित्सकों, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *