एचटेट-2023 परीक्षा को सुचारू, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से समपन्न करवाने के लिए उडऩ दस्ते का गठन

0

उपायुक्त नेहा सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 02 व 03 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट-2023) को सुचारू, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से समपन्न करवाने हेतु उडऩ दस्ते का गठन किया है।

-जिला पलवल फ्लाइंग स्क्वाड टीम में रहेंगे यह अधिकारी

उपायुक्त द्वारा गठन किए गए जिला पलवल फ्लाइंग स्क्वाड टीम में अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, प्रधानाचार्य नानकचंद, पीजीटी संस्कृत अनीता व पीजीटी अंग्रजी कर्मवीर को नियुक्त किया गया है। इसे अलावा एडीसी पलवल ऑवरऑल इंचार्ज रहेंगे।
बॉक्स:-
उपमंडल मजिस्ट्रेट पलवल फ्लाइंग स्क्वाड टीम का भी हुआ गठन
एसडीएम पलवल ने 02 व 03 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट-2023) को सुचारू, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से समपन्न करवाने के लिए उपमंडल मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वाड टीम में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बहीन के प्रधनाचार्य शिव कुमार गुप्ता, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद के प्रवक्ता मान सिंह व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद के प्रवक्ता रंजना गुप्ता को नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *