एचटेट परीक्षाएं नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सजग- उपायुक्त 

0

– एचटेट परीक्षा के मद्देनजर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक।
– हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाएंगी एचटेट परीक्षाएं  
City24news/अनिल मोहनिया
नूंहउपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में बुधवार, 30 जुलाई व वीरवार 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी तरह सजग एवं सतर्कता से कार्य करें। 

 उपायुक्त शुक्रवार को एचटेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रही थे। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए नूंह में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव है तो उसे समय रहते दूर कर लें। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा बुधवार, 30 जुलाई को सायंकालीन व वीरवार 31 जुलाई को प्रात:कालीन व सायं कालीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व जिला प्रशासन नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करें।  

लेवल-3 पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई व लेवल-2 टीजीटी व लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा 31 जुुलाई को होगी

उपायुक्त ने बताया कि जिला नूंह के 12 परीक्षा केंद्रों पर आगामी 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा बुधवार, 30 जुलाई को दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इसी प्रकार वीरवार 31 जुलाई को लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे प्रवेश-पत्र साथ अवश्य लाएं।    

एचटेट परीक्षा के लिए जिला नूंह में बनाए गए 12 सेंटर 

उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए जिले में 12 सेंटर बनाए गए हंै, जिनमें पुलिस लाइन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधी पार्क के पास स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1 नूंह, राजकीय पॉलिटेक्निकल संस्थान मालब, वार्ड नंबर-12 के पंडित मोहल्ला स्थित हिंदू विद्या निकेतन, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला, मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित प्रयास इंटरनेशनल स्कूल, यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, दिल्ली-अलवर रोड स्थित अल हसन स्कूल आकेड़ा, तावड़ू रोड स्थित मारिया मंजिल स्कूल, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज सालाहेड़ी, पलड़ी रोड स्थित सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, एसओएस हरमन पब्लिक स्कूल पल्ला शामिल हैं।  

 बैठक में एसडीएम तावड़ू जितेंद्र कुमार, एसडीएम नूंह अशोक कुमार, नगराधीश हिमांशु चौहान, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *