एचटीईटी परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नूंह में किए गए व्यापक प्रशासनिक प्रबंध
– अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन सुनिश्चित करें सभी अधिकारी : विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) का आयोजन जिला नूंह में दिनांक 30 एवं 31 जुलाई, 2025 को 12 परीक्षा केंद्रों पर प्रस्तावित है। परीक्षा के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों की विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ ड्यूटी आदेश जारी किए हैं।
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, नूंह परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिम्मेदार रहेंगे। कुंवर आदित्य विक्रम, उपमंडल अधिकारी (ना.), पुनहाना को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो समस्त परीक्षा संबंधी कार्यों की निगरानी करेंगे। एकता चौपड़ा, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज को परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमांशु चौहान, नगराधीश द्वारा ड्यूटी पर लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। आशुतोष, कार्यकारी अभियंता को सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। तुषार यादव, कार्यकारी अभियंता, नगरपालिका को परीक्षा केंद्रों में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु नियुक्त किया गया है।अभिमन्यु साहून, दमकल अधिकारी को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।संदीप चौधरी, जिला कोषाधिकारी को स्ट्रांग रूम, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा तथा सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। महेश गुप्ता, सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी प्रत्येक केंद्र पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सर्वजीत थापर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं हेतु डाक्टरों की टीम की तैनाती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सगीर अहमद, जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर स्टाफ की तैनाती, सीसीटीवी, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित प्रबंधों की निगरानी करेंगे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षक को बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियों की निगरानी व रिपोर्टिंग उपमंडल अधिकारी (ना.), पुनहाना जिला नोडल अधिकारी को करने के निर्देश भी दिए।