एंटी नारकोटिक्स सेल होडल टीम ने एक तस्कर आरोपी को किया गिरफ्तार
नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एंटी नारकोटिक्स सेल होडल टीम ने मादक पदार्थ 5.66 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर आरोपी को किया गिरफ्तार
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल I होडल की एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक हनीश खान ने जानकारी देते हुए बताया की 9 दिसंबर 2023 को एएसआई मेहरचन्द के नेतृत्व में टीम नशा पर रोकथाम के लिए हसनपुर चौक होडल पर मौजुद थे जहां उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक जो नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है।
वह गांव बेढा की तरफ रेलवे लाईन के पास खडा हुआ है और स्मैक बैच रहा है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक उक्त काबु किया ।काबू किए गए युवक को नोडल गौरव रंजन AETO पलवल के समक्ष पेस किया गया और नियमअनुसार तलाशी मे युवक से एक प्लास्टिक पन्नी के अन्दर नशीला पदार्थ 5 ग्राम 66 मिली ग्राम स्मैक मिली। बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी युवक से स्मैक के बारे में जानकारी के लिए पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेस किया जाएगा।