एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने गांजा पत्ती सहित 4 तस्कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने चार तस्करों को 984 ग्राम 6 मिलीग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल पलवल प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को उनकी टीम में तैनात एएसआई लक्ष्मन सिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना कैंप पलवल क्षेत्र अंतर्गत अलावलपुर चौक पलवल पर मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव नंगला जोगिया निवासी एक युवक अवैध रुप से नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है जो आज भी गाडी बैगनार नंबर HR 29-AR-0830 मे अवैध गांजा रखकर अपने 3 साथियो सहित बल्लवगढ की तरफ से पलवल की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम बल्लवगढ -पलवल रोड पर अपैक्श हस्पताल के पास नाकाबन्दी करने जा रही थी तो सडक के साईड मे उक्त गाडी बैगनार नंबर HR-29AR-0830 खडी हुई दिखाई दी जिसमे चार व्यक्ति बैठे हुये दिखाई दिये। जिनको काबू किया गया। मौका पर नियम अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष गाडी की तलाशी मे गाडी के कंडैक्टर सीट के नीचे एक पोलोथीन मे कुल 984 ग्राम 6 मिलीग्राम गांजा मिला। बरामद गांजा व गाडी बैगनार नंबर HR-29AR-0830 को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना कैंप पलवल में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपीयों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपीयों को आज पेश अदालत किया जाएगा।