उपायुक्त उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर में सुनेंगे लोगों की शिकायतें
3 जनवरी को तावड़ू, 7 जनवरी को पुन्हाना, 8 जनवरी को नूंह व 9 जनवरी को फिरोजपुर झिरका में सनी जाएंगी शिकायतें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिदिन सभी कार्यदिवसों में जिला व उपमंडल स्तर पर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें जनता की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि वे प्रतिदिन जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायत सुन उनका समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके अलावा अब वे नव वर्ष में आगामी कार्यदिवसों में उपमंडल स्तर पर भी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए तावड़ू, पुन्हाना, नूंह, फिरोजपुर झिरका में एसडीएम कार्यालय में लगने वाले समाधान शिविरों में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 3 जनवरी 2025 को तावड़ू, 7 जनवरी को पुन्हाना, 8 जनवरी को नूंह तथा 9 जनवरी को फिरोजपुर झिरका में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में पहुंचेंगे और उपमंडल स्तर पर ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इन तिथियों में अधिक से अधिक लोग अपनी जायज शिकायतों का समाधान करवाने के लिए इन समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं। सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार कर उनका उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर के बाद उपमंडल स्तर पर ही 12 बजे राजस्व विभाग के अधिकारियों की मीटिंग भी ली जाएगी।