उन्हाणी महाविद्यालय की चतुर्थ एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाया साहस, ईशा बनीं सर्वश्रेष्ठ एथलीट
Oplus_131072
-शिक्षा और खेल से बनेगी बेटियों की पहचान- बहादुर सिंह
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय, उन्हाणी में सोमवार को चतुर्थ वार्षिक एथलेटिक मीट व सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह थे। जिन्होंने खेलों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया सम्मानित किया | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और खेल छात्राओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाते हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, धैर्य, टीम भावना एवं सकारात्मक सोच का भी विकास करते हैं।बेटियां शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी पहचान कायम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हैं छात्राओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जागृत होती है।
प्राचार्य डॉ विक्रम यादव ने कहा कि महाविद्यालय छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। महाविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां छात्राओं में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को पढ़ाई तथा खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। एथलेटिक मीट के दौरान विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि 1500 मीटर दौड़ में ईशा प्रथम, निधि द्वितीय एवं खुशबु तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ में निधि प्रथम, निकिता द्वितीय तथा उमा तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में क्रमश : ईशा व मौसम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फील्ड प्रतियोगिताओं में डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो एवं शॉट पुट में मीनाक्षी व ईशा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। लॉन्ग जंप एवं हाई जंप में ईशा ने प्रथम स्थान हासिल किया। समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ईशा को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया।समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | जबकि सर्वश्रेष्ठ एथलीट को विशेष पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में तनीषा व बिंदु सर्वश्रेष्ठ कैम्पर तथा अंजली व निधि सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवीका रही है ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नीतू कुमारी व सीमा कुमारी द्वारा किया गया। एथलेटिक्स मीट का आयोजन सत्यजीत यादव की देख रेख में किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्राएं उपस्थित थी।
