उदाका झगड़े में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["default"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र के गांव उदाका में हुए आपसी झगड़े में गांव ऊदाका के सरपंच आस मोहम्मद की शिकायत पर रोजकामेव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सरपंच आस मोहम्मद ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक कमेटी गठित की हुई है। आरोप है कि 5 जनवरी की रात करीब 10:00 से 10:30 बजे के बीच उन्हें सूचना मिली कि तस्सी पुत्र लल्लू नशा बेचने का कार्य कर रहा है।
सरपंच और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और दोषी को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान तस्सी उर्फ तस्सुवर और उसके भाई जाहिद उर्फ जंगली ने विरोध किया। आरोप है कि दोनों भाइयों सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सरपंच की टीम के साथ मारपीट हुई, उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया।
शिकायत में आरोपी पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। सरपंच के अनुसार यह आरोपी गांव उदाका निवासी ताहिर, डॉ. आमिर, तस्सी उर्फ तस्सुवर, जाहिद उर्फ जंगली, तज्यू,सोहिल, रिहान, परमीना, दिलसाना, अखलीमा आदि शामिल है। रोजका मेव थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी सोहेल पुत्र तसोवर उर्फ तस्सी, ताहिर हुसैन पुत्र लल्लू, तस्सी उर्फ तसोवर पुत्र लल्लू, आमिर पुत्र लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस मामलें में तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मारपीट और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। नशा तस्करी के आरोपों की पुलिस अलग से जांच कर रही है । मामलें की गहराई से छानबीन की जा रही है ।
