उजीना में बाबा टहलनाथ की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उजीना गाँव में छतरी वाले मंदिर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हरियाणा स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य मास्टर सुरेन्द्रसिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सोहना से विधायक संजय सिंह के भाई अरुण सिंह गाँव उजीना के सरपंच मुनेश फ़ौजी और हरियाणा सरकार की तालाब समिति के जिला चेयरमैन हरकेश सरपंच व जगदीश भाटी, जिला संघचालक सुनील जिंदल, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर समेत हज़ारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मास्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मंदिर के महंत बाबा टहलनाथ ने 16 दिन पूर्व अपना शरीर पूरा किया था। उनकी याद में ही इस भंडारे का आयोजन किया गया है। साथ ही मंदिर परिसर की चार दीवारी व नए मंदिर भवन की नींव साधुओं के मार्गदर्शन में रखी गई है।हरियाणा सरकार की मॉडर्न पोंड स्कीम के तहत मंदिर परिसर में ही बना हुए तालाब को विकसित किया जा रहा है। मंदिर परिसर की चारदीवारी व नए मंदिर निर्माण के साथ साथ तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद यह स्थान बेहद रमणीक स्थान होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए इसे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूप दिया है। वहीं इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में सेवा भाव के साथ साथ भक्ति भाव का जागरण होता है। इसी प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहे हैं तो इससे गाँव में आपसी भाईचारा मज़बूत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *