ईसा चेयरमैन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली से लिया आशीर्वाद, पार्टी में जताया भरोसा
-भाजपा की विचारधारा के साथ काम करने का आश्वासन, नगीना ब्लॉक चेयरमैन पद पर भाजपा का दावा मजबूत
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | ब्लॉक पंचायत समिति नगीना के पूर्व चेयरमैन अरसद के भाई ईसा चेयरमैन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ईसा चेयरमैन ने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की नीतियों व विचारधारा के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। मुलाकात के दौरान ईसा चेयरमैन के साथ क्षेत्र के कई गांवों के सरपंच, जिला पार्षद और अन्य मौजिज लोग भी उपस्थित रहे। ईसा चेयरमैन ने कहा कि वह पहले भी भारतीय जनता पार्टी के सिपाही रहे हैं और आगे भी पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही भाजपा के सहयोग से उनके भाई अरसद एक बार फिर ब्लॉक पंचायत समिति नगीना के चेयरमैन बनेंगे। ईसा चेयरमैन ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मुलाकात सकारात्मक रही और उन्होंने आशीर्वाद प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी चेयरमैन चुनाव में भाजपा की जीत तय है। उनके अनुसार, चेयरमैन पद के लिए उनके पास पंचायत समिति सदस्यों का पर्याप्त समर्थन है और किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है।
