इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट,रोहतक के छात्राओं ने बाल भवन द्वारा चल योजनाओं की जानकारी : डीसी प्रशांत पंवार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार के कुशल मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह बाल कल्याण के क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजना चला रही है। वीरवार को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, रोहतक के एम.बी.ए के छात्र अपने कोर्स के मुताबिक बाल कल्याण के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधयों की जानकारी लेने के लिए नूंह जिले के बाल भवन में दौरा किया। दौरे के दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा संचालित बाल कल्याण गतिविधयों के विस्तार से चर्चा की और प्रक्षिकों द्वारा पुछे गए प्रशनों के उत्तर दिए। जिससे एमबीए के छात्राओं को ज्ञान वर्धन हुआ और उनके जीवन में काम आने वाली जानकारियां हासिल की। इसी दौरान सीडीपीओ सुनीता उपस्थित रही उन्होंने भी बाल कल्याण की नीतियों पर प्रकाश डाला।