आवारा कुत्तों के टीकाकरण व नसबंदी का कार्य जल्द होगा शुरू

0

-कनीना नगर पालिका ने जींद की एजेंसी के नाम छोडा टेंडर
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना नगरपालिका परिधि में आवारा कुत्तों के टीकाकरण व नसबंदी करने के लिए टेंडर अलॉट कर दिया गया है। अब एजेंसी द्वारा शीघ्र ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नपा की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि टेंडर के मुताबिक इन कुत्तों को शेल्टर होम में रखकर उपरोक्त कार्य किया जाएगा। नैन फाउंडेशन जींद की फर्म को यह टेंडर मिला है। जिसे प्रति कुत्ते के  टीकाकरण  व नसबंदी के लिए 1800 रुपये एक वर्ष की अवधि के लिए दिए जाएगें। माना जा रहा है कि कनीना में करीब 300 कुत्ते हैं। जिनमें अधिकांश शिक्षण संस्थानों के आसपास घूमते रहते हैं। जिनसे विद्यार्थियों में भय बना रहता है। बीते समय कुत्तों ने अनेक नागरिकों को काट खाया था जिन्हें एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाने पडे थे। हिंसक हुए कुत्तों पर एजेंसी की ओर से नजर रखी जाएगी तथा शिक्षण संस्थान के समीप कुत्ते दिखाई नहीं देगें। प्रबुद्धजनों को मानना है कि घरों में पालतू कुत्तों के जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी किए जाएं और कुत्तों के हिंसक होकर काटे जाने की घटना पर सम्बंधित लाइसेंस धारक के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।  
कनीना-पीपी साइज फोटो डाॅ रिम्पी लोढा नपा चेयरपर्सन कनीना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *