आल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई
-कनीना बार एसोसिएशन के दर्जनभर वकीलों ने बनाई पहचान
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना बार एसोसिएशन के दर्जनभर अधिवक्ताओं ने आल इंडिया बार एग्जामिनेशन, एआईबीई की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिस पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी यादव रामबास व कुलदीप यादव कनीनवाल ने बताया कि एआईबीई,की राष्ट्रीय परीक्षा बीती 30 नवंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर की विभिन्न बार कौंसिल से जुड़े अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया था। जिसका परिणाम बुधवार देर सांय जारी किया गया। इस परीक्षा में कनीना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अमित कुमार कोका, मोहित यादव रसूलपुर, सुनील कुमार गुढा, नाथूराम धनौंदा सहित दर्जनभर सदस्यों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने की खुशी में पूर्व बार एसोसिएशन के प्रधान हरीश यादव, सतीश कुमार, अनिल शर्मा, अधिवक्ता सुनील राव, संत कुमार करीरा, दिनेश यादव, सुधीर कुमार, बलजीत सिंह, केवल सिंह ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है।
कनीना-एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मिठाई बांटकर खुशी जताते अधिवक्ता।
