आरती राव आज सोमवार को पंहुचेगीं बागोत, स्याणा व सेहलंग में
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव आज 21 जुलाई को कनीना विकास खंड के गांव बागोत,स्याणा व सेहलंग में पंहुचकर ग्रीवेंसीज सुनेगीं। सुबह साढे 9 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जन कल्याण के लिए उनकी ओर से बाघेश्वार धाम स्थित प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। उनके पीआरओ नवीन यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 21 जुलाई को अटेली विधानसभा के तीन गावों बागोत, स्याना व सेहलंग में बैठक कर ग्रामीणों से रूबरू होगीं। उन्होंने बताया कि सुबह 9.30 बजे गांव बागोत, 10.15 बजे स्याना व 11 बजे सेहलंग में बैठक की जाएगी |