आरटीए, सीएम फ्लाईंग व माईनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने एक स्कूल बस सहित 13 औवरलोड वाहनों के 4 लाख के चालान किए

0

Oplus_131072

-मंगलवार सुबह कनीना में की गई छापेमारी कार्रवाई से वाहन चालकों में मचा हडकंप
-कनीना में बनाए गए बाडे में रोके गए जब्त किए गए वाहन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जिले में विभिन्न सडक मार्गों पर सरपट दौडने वाले औवरलोड वाहनों के खिलाफ मंगलवार को आरटीए, सीएम फ्लाईंग व माईनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने कनीना क्षेत्र में छापेमारी कर दर्जनभर औवरलोड वाहनों को काबू कर करीब 4 लाख का जुर्माना ठोका वहीं एक स्कूल बस को भी लापवाही से चलाने के आरोप में कब्जे में लिया। जिस पर छह हजार रूपये का जुर्माना फ्रेम किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले समय से कनीना के विभिन्न मार्गों से औवरलोड वाहन बेरोकटोक गुजर रहे हैं। जिनसे न केवल सडक मार्ग क्षतिग्रस्त होता है बल्कि हादसों को भी बढावा मिला है। औवरलोड वाहनों के कारण रेवाडी जिले की सीमा तक कनीना-कोसली सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे सडक हादसों की प्रबल संभावना है। आरटीए विभाग के टीआई बलबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह साढे पांच-छह बजे अटेली मोड टी-प्वाईंट के समीप संयुक्त टीम ने  ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित एक के बाद एक 12 वाहनों को जब्त कर बाडे में रोका गया। जिन पर 4 लाख रूपये को जुर्माना लगाया गया, ई-रवाना व कांटा पर्ची में अंतर मिलने पर 3 वाहनों का माईनिंग का भी चालान किया गया है। ईधर टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की कानोंकान सूचना मिलने पर वाहन चालकों में हडकंप मच गया ओर चालकों ने विभिन्न सडक मार्गों पर वाहन ब्रेक कर दिए। जिससे सडकें सुनसान दिखाई देने लगी। इसके अलावा कनीना के एक निजी स्कूल बस के चालक द्वारा लापरवाही बरतने पर उसे भी कब्जे में लेकर जुर्माना ठोका। टीम सद्स्यों ने बताया कि जुर्माना राशि अदा करने के बाद वाहनों को बाडे से रवाना किया जाएगा। इस मौके पर टीम में शामिल सीएमएफएस के लीलाराम,सचिन कुमार, माईनिंग विभाग से निरीक्षक मनीषा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *