आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी उठाएं योजना का लाभ : डीसी नेहा सिंह
- जिला में करीब 120 हस्पतालों को किया गया है पैनल में शामिल
- डीसी नेहा सिंह ने तुला हस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से ली जानकारी, मरीजों से पूछा हालचाल
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बुधवार को नेशनल हाईवे नंबर-19 पर स्थित तुला अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार गर्ग भी मौजूद रहे।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत तुला अस्पताल में पैनल में शामिल किया गया है। पलवल जिला में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 120 अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है, ताकि योजना के लाभार्थियों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने कहा कि तुला अस्पताल में आयुष्मान के लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगीं। अब इस योजना के पात्र लाभार्थी पलवल जिला में पैनल के हस्पतालों में अपना इलाज करवा सकेगें। इस मौके पर उन्होंने तुला हस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से भी हालचाल जाना। उन्होंने हस्पताल में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को मिल रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली।