आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गयी यात्रा

0
  • आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गयी बदलाव यात्रा के तीसरे दिन की पलवल से शुरू की गयी यात्रा 
  • यात्रा की अगुवाई राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता ने की। 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल |आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गयी बदलाव यात्रा के तीसरे दिन की पलवल से  शुरू की गयी यात्रा की अगुवाई राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता ने की। इस दौरान उन्होंने पहले प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया उसके बाद शहर भर में यात्रा निकाली। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सुशिल गुप्ता ने किसान, मजदूर, युवा एसवाईएल, व् हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा इजरायल से किये गए रोजगार के समझौते पर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को जमकर घेरा । सांसद सुशील गुप्ता ने कहा की एसवाईएल का पानी केंद्र की भाजपा सर्कार के हाथ में हैं लेकिन वो हरियाणा को देना नहीं चाहती साथ ही मनोहर लाल खटटर द्वारा किये गए रोजगार के लिए इजरायल से समझौते पर उन्होंने कहा की जहां युद्ध चल रहा है वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं को किस लिए भेज रहें हैं। प्रदेशाध्यक्ष एवं राजसभा सांसद ने कहा की शिक्षा मामले में हरियाणा सरकार को कोर्ट से जबरदस्त फटकार मिली थी कोर्ट ने कहा था कि केवल कागजों पर नहीं जमीन पर काम करके दिखाएं सरकार और सर्कार ने लगातार कोर्ट में हर जिम्मेदारी से कोर्ट में पल्ला झाड़ा है। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार ने कोर्ट में कहा कि हम 2 साल में आवश्यक 8240 कमरे बना देंगे इसे यह साफ होता है कि हरियाणा सरकार ने 9 साल में शिक्षा में कुछ नहीं किया। जिसपर कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए बताया कि चार कमरे के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लंबी लाइन और चार एकड़ के सरकारी स्कूल में क्यों नहीं? हाई कोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने यह टिप्पणी हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से जुड़े मामले  की सुनवाई के दौरान की सरकारी स्कूलों में बिजली के बिल भरने के लिए टीचर बच्चों से पैसे एकत्रित करते हैं। जस्टिस भारद्वाज ने अपने गांव के एक कॉलेज का हवाला देते हुए कहा कि उस कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ नहीं है दूसरे कॉलेज के स्टाफ को अतिरिक्त कार्य भार दिया जाता है जिस कारण दोनों कॉलेज का नुकसान होता है। उन्होंने कहा की प्रदेश की खटटर सर्कार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है यही वजह है की आज आम आदमी पार्टी को प्रदेश में बदलाव यात्रा शुरू करनी पड़ी जिसको हरियाणा में सभी जगह जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है जनता हरियाणा के लाल केजरीवाल को देना चाहती है। हरियाणा की जनता चाहती है की उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, फ्री बिजली और पानी मिले। यही वजह है अब प्रदेश की जनता 2024 के चुनावों पर टकटकी लगाए बैठी और आम आदमी की सर्कार चुनने को ललाहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *