आमजन की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता :-उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
लघु सचिवालय के सभागार में किया गया समाधान शिविर का आयोजन।
शिकायतों के समाधान बारे मौके पर जारी किए दिशा-निर्देश।
पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी रहे मौके पर मौजूद।
कार्य दिवसों में हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक लघु सचिवालय में आयोजित हो रहा समाधान शिविर।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। सरकार का यह कदम आमजन को सुविधा प्रदान करेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते हुए समाधान शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। अन्य शिकायतों के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। डीसी ने बुधवार को जिला स्तर पर प्राप्त हुई 4 शिकायतों के समाधान के बारे त्वरित समाधान के लिए निर्देश। इसी प्रकार तावडू उपमंडल स्तर पर एसडीएम ने 2 शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया आरंभ की। पुन्हाना उपमंडल में 3 तथा उपमंडल फिरोजपुर-झिरका में प्राप्त हुई 4 शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही आरंभ की गई। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का मौके पर समाधान नहीं हो पाता, उनको नियमनुसार ट्रैक किया जा रहा है ताकि उनका समयबद्घ तरीके से निवारण किया जा सके।
धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हर रोज लघु सचिवालय स्थित सभागार के अलावा सभी उपमंडलों में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस व अन्य सभी विभागों के अधिकारी इन शिविरों में मौजूद रहते है। डीसी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। यह शिविर समस्याओं के समाधान में काफी कारगर साबित होंगे, क्योंकि एक ही समय में सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।