आज सब्जी मंडी के आढ़ती अपनी मांगों को लेकर करेगें हड़ताल
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | सब्जी मंडी के आढ़ती 20 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान शहर में सब्जी मंडी बंद रहेगी। मंडी के आढ़ती मांगों को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शन कर सरकार से मांगें पूरी करने की गुहार लगाएंगे।
आढ़ती अनिलकुमार ने कहा कि सब्जी मंडी की नई मार्केट फीस की नोटिफिकेशन के विरोध में पूरे हरियाणा की आढ़ती एसोसिएशन खड़ी हो गई है, क्योंकि जिस तरह से नई मार्केट फीस नीति बनाई गई है, उसमें आढ़तियों को एडवांस मार्केट फीस देनी होगी। जिसका पूरे हरियाणा की सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन विरोध करती है।उंन्होने कहा एडवांस टैक्स कैसे भर दिया जाए सब्जी कभी 40 रूपए किलो बिकती है तो वही सब्जी कभी दस रूपए किलो भी बेचीं जाती है। ऐसे में फिक्स बिक्री पर कैसे सरकार को टैक्स आढ़ती चूका पाएंगे। पलवल सब्जी मंडी के प्रधान रमेश आढ़ती ने बताया कि आढ़ती अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उन पर लगाई गई फीस माफ की जाए। महामारी के दौरान सब्जी मंडी में लगाया गया टैक्स हटाया जाए। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा।प्रदेशभर के आढ़ती 20 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान शहर में सब्जी मंडी बंद रहेगी। मंडी के आढ़ती मांगों को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शन कर सरकार से मांगें पूरी करने की गुहार लगाएंगे। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा।हरियाणा में सब्जी मंडी की नई मार्केट फीस के नोटिफिकेशन आढ़ती नाराज हैं। विरोध स्वरूप 20 दिसंबर को प्रदेशभर की सब्जी मंडी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के दौरान बंद रखने की घोषणा की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि नोटिफिकेशन को वापस न लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर मंडी बंद रखी जाएगी।सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार की ओर से भेजे गए नोटिफिकेशन का विरोध किया है। मंडी आढ़ती नाराज हैं। अब इस नई नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकार की तरफ से एडवांस में मार्केट फीस मांगने की बात कही गई है। यह फीस सभी आढ़तियों की माल के आधार पर बनती है। जितना माल वह बेचता है उसके आधार पर यह फीस भरनी होती है।आढ़तियों का कहना है कि जो माल उन्होंने बेचा ही नहीं उसकी मार्केट फीस एडवांस वो कैसे दे दे। उनका कहना है कि यह कोई आढ़ती एडवांस में पूरी फीस भर देता है और वह किसी कारण से छह माह तक मंडी में सब्जी नहीं बेच पाता है तो उसको सीधा नुकसान होगा।