आचार्य योगेंद्र महाराज ने ऑनलाइन गौ तस्करी को लेकर की प्रेस वार्ता।

0

आचार्य योगेंद्र महाराज अध्यक्ष प्रदेश गौ रक्षक दल

  • ऑनलाइन गो तस्करी को लेकर डीसी एसपी से रोक लगाने को लेकर करेंगे बात
  • नासिर जुनैद हत्याकांड मामले में कानून अपना काम कर रहा है।
  • मोनू मानेसर ने हरियाणा गौ रक्षक दल 1 साल पहले छोड़कर बजरंग दल में शामिल हो गए थे।
  • हरियाणा गौ रक्षक दल अपनी छवि को कभी खराब नहीं होने देगा।

city24news@अनिल मोहनिया
हरियाणा गौ रक्षक दल के अध्यक्ष आचार्य योगेंद्र महाराज ने जिले के सर्किट हाउस में ऑनलाइन तरीके से गो तस्करी को लेकर की प्रेस वार्ता। आचार्य योगेंद्र महाराज ने कहा कि जिस तरह पिछले लंबे समय से मेवात जिले में गो तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है जिसमें गो तस्कर पुलिस को धोखा देकर गौ तस्करी के काम में लगे हुए हैं। अब उन्होंने इसी काम को अंत्य आधुनिक तरीके से करना शुरू कर दिया है। अब गौ तस्करों के द्वारा ऑनलाइन तरीके से गो तस्करी जिले में की जा रही है। आचार्य योगेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया के चलते अब गो तस्कर ऑनलाइन तरीके से गौ तस्करी करने के लिए गाड़ी बुक करते हैं जिसमें गाड़ी चालक को भारी भरकम किराए के रूप में रकम दी जाती है । वहीं उन्होंने कहा कि गाड़ी चालक को यह नहीं पता होता कि यह गाड़ी किस काम के लिए जा रही है और कहां पर इसे जाना है ऑनलाइन तरीके से की जा रही इस को तस्करी में समय-समय पर ऑनलाइन से ही गाड़ी को बुक किया जाता है और एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए गाड़ी तैयार की जाती है। जिससे गाड़ी चालक को यदि इस बात का पता चल भी जाए तो वह लोग दूसरी गाड़ी के माध्यम से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गो तस्करों के द्वारा ट्रांसपोर्ट कार्य में लगे हुए गाड़ी चालकों को ऑनलाइन से बुक किया जाता है और निर्धारित लोकेशन पर गाड़ी को बुलाया जाता है । गाड़ी चालक को यह नहीं पता होता की गाड़ी में क्या माल भरा जा रहा है इसकी जानकारी गाड़ी चालक को नहीं दी जाती है। आचार्य योगेंद्र महाराज ने बताया कि ऑनलाइन से बुक होने वाली गाड़ी का यह गोरख धंधा अब बहुत तेजी से गौ तस्करों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गोरख धंधे को विफल करने के लिए सभी ऑनलाइन गाड़ी चालकों को बताना है कि किस तरीके से गो तस्कर ऑनलाइन तरीके से गाड़ी बुक कर गौ तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई गाड़ी चालक इस ऑनलाइन गौ तस्करों के साथ पकड़ा जाता है तो उसे गाड़ी चालक को यह कहने का भी मौका नहीं मिलता की उसने यह गाड़ी किसके कहने से बुक की है यह भी उसे पता नहीं चल पाता है । इसीलिए अब यह गोरख धंधा बहुत तेजी से फैल रहा है। वही आचार्य ने कहा कि जिले के डीसी से मुलाकात की है मेवात जिले में जिन लोगों ने गाय पालन का व्यवसाय किया हुआ है उन गायों की पशुपालन विभाग से पहचान कराई जाए और हर गाय का लेखा-जोखा रखा जाए ताकि गाय पालने की आड़ में कुछ लोग गौ तस्करी का भी काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी लगाम लगाने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के डीसी से इस बारे में बात की जाएगी ताकि जिले में गाय पालने की आड़ में जो लोग को तस्करी का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर भी लगाम लग सके। आचार्य योगेंद्र ने कहा कि जिले की पुलिस भी गौ तस्करी रोकने के लिए काम कर रही है जैसे ही गौ रक्षक दल के द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंचकर गो तस्करों को पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि जिले के डीसी एसपी से आज ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट यूनियन के बारे में बात करेंगे जिससे ऑनलाइन तरीके से जो लोग ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को इस गोरख धंधे के बारे में जागरूक करें यदि जागरूक करने के बाद भी इस धंधे में जो लोग पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। नासिर जुनैद मामले को लेकर आचार्य योगेंद्र ने कहा कि इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है। कानून इसमें अपना काम करेगा जिसने भी जो भी अपराध किया है उसे सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेवात जिले के दोनों समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि गौ हत्या करना अपराध है प्रदेश में इसके लिए कानून बनाया गया है। इस अपराध को जिले से खत्म करना है जिसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि गौ रक्षक दल की आड़ में कुछ लोग मारपीट करते हैं लेकिन ऐसे लोगों पर अब हरियाणा गौ रक्षक दल की सख्त नजर है। हरियाणा गौ रक्षक दल गौ रक्षा के लिए बना है और यह हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त है। मोनू मानेसर पर उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर एक साल पहले हरियाणा गौ रक्षक दल को छोड़कर बजरंग दल में चला गया था । हरियाणा गौ रक्षक दल अपनी छवि को कभी खराब नहीं होने देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *