आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला” पोषण भी पढ़ाई भी” तीन दिवसीय प्रशिक्षण
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार आज महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी के सफल मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ डीपीओ कार्यालय, नारी आश्रय एवं कौशल कुंज परिसर में किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” कार्यक्रम के अंतर्गत राउंड-1 के फेज-2 को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 8 बैचों में 785 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के महत्व को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया गया। बच्चों के जीवन के महत्वपूर्ण (0 से 6) वर्ष की आयु वर्ग पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें बच्चों के लिए सही पोषण, उचित प्रारंभिक शिक्षा तथा दिव्यांग बच्चों की पहचान, जांच, रेफरल एवं उनके लिए समावेशी वातावरण तैयार करने संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आंगनवाड़ी स्तर पर पोषण और शिक्षा को एक साथ सशक्त किया जा सकेगा। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक किया गया।
प्रशिक्षण सत्रों में बच्चों के पांच विकासात्मक क्षेत्रों —शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, सामाजिक-भावनात्मक विकास, भाषा विकास एवं रचनात्मक विकास—पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए बिना लागत एवं कम लागत से शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) तैयार करने की गतिविधियाँ भी करवाई गई, जिससे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाया जा सके।
प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में 19 आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं रॉकेट लर्निंग संस्था से जिला समन्वयक पल्लवी कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रशिक्षण में रेणु, रेणु चौधरी, रेखा, आशा, नेहा, सुनीता, नीरू, शालू, मधु, माया, गीता, अन्नू, सिमिता, डिंपी, सुनीता कुमारी, एकता, सुनीता नगर, दीपिका और साक्षी शामिल रहीं।
