असमर्थ हाथों में बागडोर होने के कारण प्रदेश के हालात खराब:जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज 

0

मेवात जिले में कार्यकर्ताओं के सहयोग से समय पर पूरा कर लिया जाएगा जेजेपी सदस्यता अभियान:जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज
सदस्यता अभियान के साथ जेजेपी की नीतियों को भी पहुंचाएं घर-घर: उपेंद्र सिंह कादियान
मेवात सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल, भ्रष्टाचार चरम पर:उपेंद्र सिंह कादियान
सदस्यता अभियान को मेवात में मिल रहा है अच्छा रिस्पांस:जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने कहा कि नूहँ हल्का में सम की परेशानी से जूझ रहा है किसान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जेजेपी सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला नूहू में नई अनाज मंडी स्थित जेजेपी जिला कार्यालय पर शुक्रवार को रखी गई। जिसमें जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज एवं उपेंद्र सिंह कादियान ने मीटिंग को संबोधित किया। इसमें जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन सहित जेजेपी के मुख्य पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में जिला प्रभारियों ने प्रदेश सरकार पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज किसान परेशान रहता है। युवा बेरोजगार है। महिला असुरक्षित है। कर्मचारी सड़क पर है। प्रदेश की बागडोर असमर्थ हाथों में होने के कारण प्रदेश के हालात खराब है।उन्होंने कहा कि जेजेपी द्वारा हरियाणा प्रदेश स्तर पर 15 जून से 30 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । मेवात के सभी नेतागण व पदाधिकारी यह कोशिश करें कि तय सीमा के अंदर नए सदस्य को जोड़ने का काम पूरा करें और जननायक जनता पार्टी की नीतियों व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि सदस्यता अभियान को मेवात में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने हरियाणा के साथ-साथ मेवात में हो रहे घटनाक्रम को लेकर सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था फेल है, आम जन सुरक्षित नहीं, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मीटिंग में प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, फिरोजपुर झिरका प्रभारी शमसुद्दीन गूमल, फिरोजपुर झिरका हलका प्रधान वसीम अहमद, हलका प्रधान आस मोहम्मद, साकिर हुसैन सालाहेड़ी, डाक्टर सागर पंवार, राहुल सरपंच,इनसो अकिंत,आफताब अहमद,मूलचंद खेडलीदौसा,नाजिश अटेरना,देविंदर कुरथला, नसीम अहमद रोजकामेव हाजी ख़ुर्शीद अहमद प्रदेश अध्यक्ष मीर समाज शाहीद सलमान,आमीन बझेडा, आस मोहम्मद आकेडा़, लख्खू सरपंच दिहाना,जमील ठेकेदार, आरिफ़ जयसिंहपुर,ताहिर नौशेरा, संजय बझेडा, आमीन देवला, सहाबूद्दीन घासेडा, हामिद, ठेकेदार सब्बू अड़बर करार खान आदि अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed