अवैध निर्माण के आरोप में डीएमसी, डीसी सहित मंत्री को भेजी शिकायत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के वार्ड 13 में किए जा रहे निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में नगरवासी मनीष यादव ने नपा चेयरपर्सन, सचिव, एसडीएम कनीना, डीएमसी नारनौल, डीसी नारनौल तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री को शिकायत भेजी है। भेजी गई शिकायत में उन्होंने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद राजेंद्र सिंह के घर के पिछवाडे भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी बीते समय मौखिक शिकायत नगर वासियों की ओर से नपा प्रशासन से की गई थी। नपा के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सकारात्मक कार्रवाई न करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना नक्शा स्वीकृति के भवन बनाया जा रहा है। जिससे नपा प्रशासन की किरकिरी हो रही है।
