अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में विस्फोटक प्रकरण से जुड़ी जांच में नूंह के डॉ. मुस्तकीम हिरासत में, परिवार ने बताई बेगुनाही
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने नूंह जिले के गांव सुनहेड़ा निवासी डॉ. मुस्तकीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
चीन से किया था MMB कोर्स, अल-फलाह में कर रहे थे इंटर्नशिप
डॉ. मुस्तकीम चीन से MMB का कोर्स पूरा करने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एक वर्ष की इंटर्नशिप कर रहे थे। उनके चाचा परमाल के अनुसार 2 नवंबर को उनकी इंटर्नशिप समाप्त हुई थी और वे घर लौट आए थे। 9 नवंबर को वे दिल्ली के एम्स में नौकरी के लिए टेस्ट देकर आए थे। इसी दिन के अगले दिन राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट की घटना सामने आई।
गुरुवार रात NIA और क्राइम ब्रांच पहुंची घर
परिवार के मुताबिक गुरुवार रात करीब 8 बजे NIA तथा फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की लगभग पांच गाड़ियों का दल गांव सुनहेड़ा स्थित उनके घर पहुंचा और जांच के लिए मुस्तकीम को अपने साथ ले गया।
फोन में संदिग्ध नंबर मिलने की जानकारी
डॉ. मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि जांच एजेंसियों ने उन्हें बताया है कि मुस्तकीम के मोबाइल फोन में संदिग्ध व्यक्तियों के नंबर और बातचीत का रिकॉर्ड पाया गया है। इसी आधार पर शक के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है।
परिवार और ग्रामीणों ने बताया—मुस्तकीम निर्दोष
ग्रामीण कमरुद्दीन तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि मुस्तकीम का किसी भी अवैध गतिविधि या विस्फोटक मामले से कोई संबंध नहीं है। उनका दावा है कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है और वह एक सरल, पढ़ाई-लिखाई में आगे रहने वाला युवक है।
जांच जारी
NIA और क्राइम ब्रांच इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है। फिलहाल एजेंसियां मोबाइल डेटा, संपर्कों और हालिया गतिविधियों की जांच में जुटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
