अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार 

0

पुलिस ने आरोपियों से  1 किलो 800 ग्राम गांजा किया  बरामद

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ० अंशु सिंगला द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं । इसी को लेकर होडल की अपराध शाखा पुलिस ने और  पलवल की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके आरोपियों से 1 किलो 800 ग्राम  गांजा बरामद किया है।  6 जनवरी 2024 को डिटेक्टिव स्टॉफ प्रभारी रामवीर सिंह की टीम में तैनात एएसआई सिराजुद्दीन के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कार्यवाही करने में जुटी हुई है । टीम ने  मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बंचारीए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक मादक पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है जो आज भी गांव बंचारी के फ्लाई ओवर के नीचे डकोरा मोड पर थैला मे रख कर गांजा बेच रहा है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। मौके पर नियम अनुसार डियुटी मैजिस्टेट  मनीष सहगल सेक्रेटरी आरटीए पलवल के समक्ष तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान  युवक के थैला से 1 किलो 700 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सेल होडल प्रभारी  रविंद्र कुमार की टीम में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान की टीम ने थाना होडल क्षेत्र के  अंतर्गत नजदीक कर्मन बॉर्डर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 होडल से एक तस्कर को 100 ग्राम 20 मिलीग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

दोनों मामलों मे आरोपियों से बरामद किए गए गांजा को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुंडकटी एवं होडल में  मामला दर्ज कर दिया गया है और  आरोपीयों से बरामद मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपीयों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *