अयोध्या से आई अक्षत कलश यात्रा

0
  • बैंड बाजा के साथ यात्रा का शहर भर में कराया भ्रमण
  • लोगों ने फूल बरसा कर किया यात्रा का स्वागत

city24news@रोबिन माथुर
हथीन |
अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और रामलाल की मूर्ति का गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा का जो कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है उसी उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण देश के अंदर घर-घर जाकर के मंदिर उद्घाटन के लिए लोगों को अक्षत निमंत्रण रूपी वितरण करेगा। इसी उपलक्ष्य में आज पूजित अक्षितों का कलश हथीन शहर में लाया गया। इस पूजित अक्षत कलश को विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रमुख ओम प्रकाश विश्व हिंदू परिषद जिला पलवल टीम के साथ लेकर हथीन पहुंचे। उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री वीरेंद्र पाल व जिला प्रचारक विमल रहे। जैसे ही पूज्य अक्षत हथीन के बस स्टैंड रोड पहुंचे वहां पहले से ही स्वागत के लिए खड़े हुए हथीन के गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा करके पूजित अक्षतों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद ढोल-नगाड़े बजाते हुए हथीन के सत्यनारायण मंदिर पहुंचे। वहां अक्षितों को विधि विधान से महाराज बजरंगदास ने पूजा करके अन्य अक्षत कलशों के साथ मिलाया। इसके बाद पूजित कलश को घोड़ा बग्गी में रखकर बैंड बाजे के साथ हथीन में भ्रमण किया गया व हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति व गणमान्य लोग इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

शोभायात्रा हथीन के सत्यनारायण मंदिर से शुरू होकर गहलब रोड बाजार से होते हुए बॉस मोहल्ला से होते हुए रिन्डका रोड की तरफ से जटवाला मोहल्ला फिर भूमिया मन्दिर वाला रोड वहाँ से पंजाबी मंदिर से होते हुए में बाजार में पहुंची,  वहां से यात्रा जैन मंदिर होते हुए कुंडा मंदिर पर समापन हुआ। कुंडा मंदिर पर पूजित अक्षत कलशो को मंदिर के गर्भ ग्रह में रखा गया। वहां सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद किया और भजन कीर्तन करके कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक भारत भूषण, राम सेवा के अध्यक्ष अनिल कौशिक, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट पूर्व चैयरमैन, सुखवीर राजाजी, सूरज पांडे, मोतीराम शर्मा, नरेश चौधरी अध्यक्ष व्यापार मंडल, उमेश कुमार शर्मा, दिनेश गोयल, मुक्का चौहान, राकेश गर्ग मंडल अध्यक्ष भाजपा, पूर्व चैयरमैन सुमित राजपूत, मुकेश गुप्ता, बिजेन्द्र शास्त्री, उदय कौशिक स्वामिका, नवनीत राजपूत, मास्टर ओमप्रकाश भटनागर, हरकेश यादव, हेमन्त जांगिड़, रवि राजपूत पूर्व पार्षद, सतबीर सिंह छांयसा, राहुल राजपूत, राजू गोयल, गोपाल पंडित सहित हजारों लोग उपस्थिति रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *