अम्बिका शर्मा ने महिलाओं को किया जागरूक
नवजात बच्चीयों को कूड़े में फेंके जाने पर अम्बिका शर्मा ने महिलाओं को किया जागरूक
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक अध्यक्ष अम्बिका शर्मा ने मंगलवार को नया सवेरा एनजीओ की अध्यक्ष मोनिका मलिक के माध्यम से महिलाओं को बेटी बचाओ के प्रति जागरूक किया।
अम्बिका शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग मे जहां बेटियां इतनी उपलब्धि हासिल कर रही हैं। वहीं इस देश में अभी भी बेटियों की हत्याएं लगातार हो रही हैं। गरीब माता पिता जन्म होते ही बच्चियों को कूड़े के ढेर में, नालियों में, झाड़ियों में फेंक कर मरने के लिए छोड़ देते हैं। अम्बिका शर्मा ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियों को मरने के लिए ना छोड़े बल्कि उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा व संस्कार दे ओर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें ताकि वे उनके घर का ही नही, समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। अम्बिका शर्मा द्वारा ही वहां पर मौजूद सभी महिलाओं व बेटियों में 50 सैनिटरी पैड के पैकेट बांटे गए।