अम्बाला जिले की छात्राओं ने खेल में मारी बाजी ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल का दबदबा।

0

City24News/नरवीर यादव
अम्बाला
| जिला सचिव तेजवीर मान ने बताया कि अस्मिता खेल ही मेरी पहचान के माध्यम से 14 एवं 16 साल लड़की वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर अम्बाला में किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।

भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में समस्त भारतवर्ष में बेटियों को सभी खेल क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए अस्मिता खेल ही मेरी पहचान मंच के माध्यम से समस्त भारतवर्ष के जिलों में जिला स्तर पर खेल आयोजन कराकर खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जा, जिससे भविष्य में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश की बेटियां अपना खेल प्रदर्शन भारतवर्ष ‌का परचम विश्व में फहराने का कार्य करेंगी।

अस्मिता खेल ही मेरी पहचान से नयी एथलीट खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा खोज अभियान के माध्यम खोजकर उन्हें विश्व स्तर का एथलीट खिलाडी तैयार किया जाएगा।

60 मीटर रेस 16 गर्ल्स
प्रथम जसप्रीत ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल
,द्वितीय मेहर विज ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल,तृतीय स्थान
शीतल आर्मी स्कूल ने प्राप्त किया।

शॉटपुट इवेंट में U/16 गर्ल्स
प्रथम माधवी ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल,द्वितीय संजना जीएसएसएस मोहड़ा ,तृतीय स्थान सवी ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल ने प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो 16 गर्ल्स
प्रथम हरगुन ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल,द्वितीय संजना
जीएसएसएस मोहड़ा,
तृतीय स्थान अर्चना जीएसएसएस मोहड़ा ने प्राप्त किया।

लॉन्ग जंप 16 गर्ल्स
प्रथम मेहर विज
ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल),द्वितीय एंजल एसजीएन स्कूल,तृतीय स्थान रितु जीएसएसएस मोहड़ा की एथलीट खिलाडी ने प्राप्त किया।

जेवलिन थ्रो 16 गर्ल्स
प्रथम भव्या पंवार ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल,द्वितीय नवीया एस ए जैन मॉडल स्कूल और तृतीय स्थान जस्मीन एंजल स्कूल ने प्राप्त किया।

ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

ओपीएस विद्यामंदिर स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में 7 पदक (5 गोल्ड, 1 सिल्वर,1 ब्रॉन्ज़) जीतकर स्कूल का नाम रौशन किया। जीएसएसएस मोहड़ा की छात्राओं ने भी 4 पदक (1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज़) हासिल किए।

जिला सचिव तेजवीर मान ने बताया कि अम्बाला जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है और आगे भी छात्राओं को बेहतर सुविधाएं देकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अम्बाला का नाम रोशन करने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्य अतिथि डीएसओ अंबाला राम शर्मा,
निरीक्षक एवं विशेष अतिथि कोच रमेश कुमार झज्जर,
एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह तुर्का,
एसोसिएशन के सचिव तेजवीर मान,
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद,
स्कूल डीपीई मलकीत,ओमकार
एसोसिएशन के सदस्य संजय और नवीन
ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *