अनाज मंडी में एस.डी.एम. लक्ष्मी नारायण की बैठक — मंडी संचालन में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के दिए सख्त निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अनाज मंडी की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सुचारु एवं अनुशासित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने मंडी सचिव, स्टाफ तथा आढ़तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम ने मंडी व्यवस्था सुधार को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए और सभी को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मंडी में अनाज की खरीद-फरोख्त प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आढ़ती अपने-अपने स्टॉक की समय-समय पर जांच करवाएं, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी आढ़ती गेट पास की विंडो पर जाकर स्वयं गेट पास नहीं कटवाएगा, यह प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित की जाएगी।
उन्होंने हिदायत दी कि शाम के समय मंडी परिसर में किसी भी आढ़ती के पास भरा हुआ ट्रैक्टर खड़ा नहीं रहना चाहिए। यदि कोई ट्रैक्टर टोकन कटवाने के बाद दोबारा से लाइन में पाया जाता है तो संबंधित आढ़ती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए कि सभी आढ़ती अपने एम.एफ.एम.बी. (मंडी फाइनेंशियल मैनेजमेंट बोर्ड) पंजीकरण को तहसील कार्यालय से शीघ्र सत्यापित करवाएं। सत्यापन के बिना किसी को भी मंडी गतिविधियों में शामिल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मेहनत की हर संभव रक्षा करने और खरीद प्रक्रिया को निष्पक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मंडी प्रशासन, आढ़ती वर्ग तथा अधिकारी मिलजुलकर कार्य करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में मंडी सचिव, मार्किट कमेटी के अधिकारी, मंडी निरीक्षक, आढ़ती संघ के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
